नितिन नबीन ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला है और वे इस पद पर पार्टी के 12वें अध्यक्ष बने हैं. पीएम मोदी ने भी नितिन नबीन को इस नए पद के लिए बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वह नितिन नबीन के कार्यकर्ता हैं और पार्टी कार्यकर्ता होने पर उन्हें गर्व है. उन्होंने यह भी बताया कि लोग उन्हें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आदि के रूप में जानते हैं, लेकिन उनके लिए बीजेपी का कार्यकर्ता होना सबसे बड़ी बात है. सुनिए क्या बोले पीएम मोदी.