प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका रवाना होने वाले हैं. कुछ पलों का इंतजार है. पीएम मोदी की ये पहली अमेरिकी राजकीय यात्रा है जो कई मायनों में बेहद खास होने वाली है. इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच छह बड़े रक्षा समझौते होंगे. पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले दोनों देशों के बीच ड्रोन डील हो चुकी है और अब जब पीएम राजकीय यात्रा पर US पहुंचेंगे तो इस दौरे पर सबसे बड़ी डिफेंस डील को अंजाम दिया जाएगा.
Prime Minister Narendra Modi is on America Visit today. In this official meet, PM Modi will hold extensive talks with US President Joe Biden and address a joint session of the US Congress for a second time during his US visit.