scorecardresearch
 
Advertisement

'बहुत मंथन के बाद नाम दिया...', देखें कर्तव्य भवन से PM मोदी का संबोधन

'बहुत मंथन के बाद नाम दिया...', देखें कर्तव्य भवन से PM मोदी का संबोधन

पीेएम मोदी ने कहा कि आज एक नए भवन को कर्तव्य भवन नाम दिया गया है. यह नाम लोकतंत्र और संविधान की मूल भावना का उदघोष करता है. इस भवन का निर्माण पुरानी प्रशासनिक इमारतों की खराब कार्य परिस्थितियों को देखते हुए किया गया है. पहले भारत सरकार के मंत्रालय दिल्ली में 50 अलग-अलग जगहों से संचालित होते थे, जिनमें से कई किराए की इमारतों में थे. इन पर प्रति वर्ष 1500 करोड़ रुपये का किराया खर्च होता था.

Advertisement
Advertisement