scorecardresearch
 
Advertisement

Places Of Worship Act: क्या है वो कानून, जिसका हिंदू पक्ष कर रहा पुरजोर विरोध

Places Of Worship Act: क्या है वो कानून, जिसका हिंदू पक्ष कर रहा पुरजोर विरोध

याचिकाकर्ताओं ने अदालत के सामने ज्ञानवापी परिसर का नक्शा पेश किया है और दैनिक पूजा के अधिकार की मांग की है. उस नक्शे के मुताबिक प्लॉट नंबर 9130 पर मौजूद आदि विश्वेश्वर स्वयंभू ज्योतिर्लिंग और ज्ञानवापी परिसर का नक्शा है. इसमें याचिकाकर्ताओं ने पूरब की ओर यहां पर हनुमान जी की मौजूदगी दिखाई है. इसी नक्शे के आधार पर याचिकाकर्ताओं ने अदालत में 13 बिंदुओं में दावा किया है और उसी दावे के 11 नंबर बिंदू में लिखा था कि परिसर के अंदर शिवलिंग मौजूद होने की संभावना है. काशी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के साथ 31 वर्ष पुराने Places of Worship Act 1991 की चर्चा अचानक तेज हो गई है. जानिए क्या है ये कानून और क्यों हिंदू समुदाय इस कानून का विरोध करता आया है.

The Survey of Gyanvapi took place on Monday and its report is likely to be submitted in the court soon. Along with the Gyanvapi mosque survey controversy, discussion of the 31-year-old Places of Worship Act 1991 has suddenly intensified. Know what is this law and why the Hindu side is opposing it.

Advertisement
Advertisement