संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार दूसरे दिन हंगामा हुआ है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही चुनाव आयोग से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष द्वारा तत्काल चर्चा की मांग के कारण बाधित रही. सरकार ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, इसलिए इसके ऊपर चर्चा सीमित हो सकती है. संसदीय कार्य मंत्री ने दोनों पक्षों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है.