गुजरात में एक पाकिस्तानी जासूस पकड़ा गया है. इसके बाद, डाइरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) ने विमान कंपनियों को निर्देश दिया है कि सैन्य बलों से जुड़े एअरपोर्ट पर लैंडिंग या उसके आसपास से गुजरते समय विमान की खिड़कियां बंद रखें ताकि कोई फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी न हो. DGCA ने पश्चिमी सीमा से लगे हुए डिफेंस एयरबेसिस पर यात्रियों को विंडो शेड्स नीचे रखने के निर्देश दिए हैं.