पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर एक डोसियर जारी किया है, जिसमें उसने आठ नए ठिकानों पर भारतीय हमले की बात कबूली है; डोसियर के अनुसार, 'भारत का हमला जितना भारत ने कहा था, उससे कहीं और बढ़ा था, उससे कहीं अधिक ठिकानों पर था.'