पाकिस्तान के अलबेले रिपोर्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. वैसे पाकिस्तान के रिपोर्टर अजीबो-गरीब हरकतें करते ही रहते हैं. चाहे उनमें चांद नवाब की ट्रेन वाली रिपोर्टिंग हो, या फिर अमीन हफीज़ की गधे वाली रिपोर्टिंग. लेकिन अब पाकिस्तानी रिपोर्टर कर रहे हैं हाथी की रिपोर्टिंग, लेकिन हाथी की एक फूंक से जनाब की तबीयत ढीली हो गई. देखें वीडियो.