पाकिस्तानी हमले को लेकर भारतीय एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है. पिछले दो दिनों में पाकिस्तान ने अपनी पूरी एयर डिफेंस, फाइटर और ड्रोन्स की मारक क्षमता का इस्तेमाल किया. इस्तेमाल किए गए हथियारों में फाइटर जेट जेएफ-17, एफ-16, जे-10 और मिसाइल पीएल-15, आमराम, हाफ मिसाइल और एचक्यू-नाइन मिसाइल सिस्टम शामिल हैं.