पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा किए गए "ऑपरेशन सिंदूर" के प्रत्युत्तर में, देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर बेनकाब कर रहे हैं. कांग्रेस के शशि थरूर, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी तथा तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बेनर्जी सहित अन्य नेताओं ने अमेरिका, गयाना, बहरीन, कुवैत और जापान जैसे देशों का दौरा कर पाकिस्तान के आतंकवादी चरित्र को उजागर करते हुए कड़ा संदेश दिया.