हमारे देश में अक्सर नायक की पहचान सिनेमा और क्रिकेट खिलाड़ियों तक सीमित कर दी जाती है. इस काम के लिए बड़ी-बड़ी पीआर एजेंसीज और मार्केटिंग कंपनियों की मदद भी ली जाती है और बड़ी सावधानी से सितारों की नाज़ुक छवियों का निर्माण किया जाता है. पद्म पुरस्कार के रेड कार्पेट पर नंगे पैरों के साथ बढ़ती हुई तुलसी गौडा ये तस्वीर आज हर हिंदुस्तानी के दिल में अंकित हो गई है. तुलसी गोडा आदिवासी समुदाय से आती हैं और जंगल को अपना घर और पेंड पोधों को अपनी संतान समझती हैं. यही वजह है कि 72 साल की तुलसी गौड़ा को जंगल में पैदा होने वाली वनस्पति औषधि और पेड़ - पौधों की पूरी समझ है. कौन सा पौधा किस काम आ सकता है इसके बारे में तुलसी जी के पास पूरी और पक्की जानकारी है. देखें ये वीडियो.
President Ram Nath Kovind presented Padma awards to 119 eminent personalities at a ceremony in Rashtrapati Bhavan. Among the list of awardees was also a 72-year-old environmentalist, Tulsi Gowda. She was one of the 61 people who received the Padma Shri award from the President of India on Monday. She received her award barefoot. Watch this video.