विपक्षी दलों ने आज चुनाव आयोग तक मार्च निकाला, जिसके बाद कई सांसदों को हिरासत में लिया गया. एक नेता ने साफ वोटर लिस्ट की मांग की. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि वे चर्चा नहीं करना चाहते. उन्होंने विपक्ष पर ईवीएम, राफेल और सीमा विवाद जैसे मुद्दों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. सरकार का कहना है कि विपक्ष की यह रणनीति देश में अस्थिरता पैदा करने की सोची-समझी कोशिश है.