सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें 9 मई की रात पाकिस्तान की ओर से दागे गए लगभग 50 गोलों के जवाब में BSF ने दोगुने से अधिक बम फायर करते हुए उसके तीन पोस्ट तबाह कर दिए. BSF सरहद पर लगातार चौकस रहती है.