भारत अब एक रक्षा निर्यातक शक्ति के रूप में उभर रहा है. डीआरडीओ द्वारा विकसित पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम की मांग कई देशों में बढ़ी है. अर्मेनिया ने 2023 में यह सिस्टम भारत से लिया था और अब फ्रांस भी इसे खरीदने की तैयारी में है. पिनाका के अलावा, आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने भी 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.