संसद में देश की सुरक्षा और एक सैन्य कार्रवाई पर चर्चा हुई. सरकार ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ़ की गई कार्रवाई अभूतपूर्व थी और भारतीय सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान के घर में घुसकर हमला किया. सरकार के अनुसार, इस कार्रवाई से हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. विपक्ष ने इस कार्रवाई की प्रभावशीलता पर सवाल उठाए और पूछा कि देश को क्या मिला.