scorecardresearch
 
Advertisement

पहलगाम के आंतक‍ियों के एनकाउंटर की टाइम‍िंग पर सवाल, देखें सुधांशु त्र‍िवेदी Vs सुखदेव भगत

पहलगाम के आंतक‍ियों के एनकाउंटर की टाइम‍िंग पर सवाल, देखें सुधांशु त्र‍िवेदी Vs सुखदेव भगत

संसद में आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा हुई. रक्षामंत्री ने कहा कि हमला करने वाले हाथ काटे गए और आतंकी केंद्रों पर भी स्ट्राइक हुई. उन्होंने कहा, "हमने उनका हाथ भी काटा और उनके जो केंद्र था दिमाग उस पर भी अटैक किया है." पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने पहलगाम हमले के आतंकवादियों के पाकिस्तानी होने के सबूत पर सवाल उठाया और कहा कि वे घरेलू आतंकवादी भी हो सकते हैं. इस बयान पर राजनीतिक दलों के बीच तीखी प्रतिक्रिया हुई. देखें आजतक पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्र‍िवेदी और कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत में सीधी बहस.

Advertisement
Advertisement