आधे से ज्यादा देश इस वक्त भीषण गरमी झेल रहा है. क्या मैदान और क्या पहाड हर जगह पारा बेकाबू है. मैदान में पाार 42 से 47 के बीच है तो पहाडों में भी पारा सामान्य से पांच से सात डिग्री ऊपर है. बिहार यूपी में दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. प्रचंड गरमी से पूरा उत्तर भारत परेशान है. ये तकलीफ खत्म होती नहीं दिखती. एक ही उम्मीद है और वो है मानसून का आगाज.