scorecardresearch
 

Noida: ट्विन टॉवर्स को जल्द किया जाएगा ध्वस्त, Supertech ने एजेंसी को भेजा लेटर ऑफ अवॉर्ड

सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट ट्विन टॉवर्स (Supertech Twin Towers) को जल्द गिरा दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुपरटेक के अध्यक्ष ने एजेंसी मैसर्स एडिफिस मुंबई को लेटर ऑफ अवॉर्ड जारी किया है. सुपरटेक ने कहा है कि एनालिसिस के अनुसार एजेंसी के टॉवर्स को सुरक्षित रूप से गिराने में सक्षम है.

Advertisement
X
गिराए जाएंगे नोएडा के ट्विन टावर्स. (Photo: File)
गिराए जाएंगे नोएडा के ट्विन टावर्स. (Photo: File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुपरटेक ने भेजा पत्र
  • एनओसी प्रक्रिया के बाद एजेंसी टॉवर को करेगी ध्वस्त

नोएडा की बहुचर्चित इमारत ट्विन टॉवर्स को जल्द गिरा दिया जाएगा. सुपरटेक ने 14 जनवरी को मैसर्स एडिफिस मुंबई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद ट्विन टॉवर्स को गिराने के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड जारी किया है. सुपरटेक के नोएडा की 93A में स्थित एमराल्ड कोर्ट ट्विन टॉवर्स (Emerald Court Twin Towers) को गिराने के लिए एनओसी का इंतजार है.

सुपरटेक के अध्यक्ष आर के अरोड़ा ने कहा है कि नोएडा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ट्विन टॉवर्स को गिराने के लिए हमने 14 जनवरी को मैसर्स एडिफिस मुंबई को लेटर ऑफ अवॉर्ड जारी किया है. नोएडा के साथ-साथ सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CBRI) द्वारा किए गए विश्लेषण के अनुसार एजेंसी मैसर्स एडिफिस टॉवर्स को सुरक्षित रूप से गिराने में तकनीकी रूप से सक्षम है. एजेंसी ने कुछ एनओसी मांगी हैं, जिसे हमने इस साइट पर काम शुरू करने के लिए ASAP की व्यवस्था करने के लिए नोएडा प्राधिकरण को भेज दिया है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट (Supertech Twin Towers) के दो 40 मंजिला आवासीय टॉवर्स को गिराने का आदेश दिया है. अदालत ने माना है कि नोएडा प्राधिकरण ने मिलीभगत से बिल्डर को ट्विन टॉवर्स के निर्माण की मंजूरी दी थी.

Advertisement

इलाहाबाद उच्च न्यायालय का आदेश बरकरार

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अवैध 40 मंजिला टॉवर्स को गिराने और जिम्मेदार बिल्डर के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा था. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और एमआर शाह की बेंच ने सुपरटेक बिल्डरों द्वारा बनाए गए एमराल्ड कोर्ट में ट्विन टॉवर्स से जुड़े मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2014 के फैसले को बरकरार रखा. ट्विन टॉवर्स में 915 फ्लैट और दुकानें हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा ?

इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि टी-16 और टी-17 के निर्माण के लिए नोएडा प्राधिकरण  (Noida Authority) द्वारा 26 नवंबर 2009 और 2 मार्च 2012 को दी गई मंजूरी एनबीआर (न्यू ओखला औद्योगिक विकास क्षेत्र भवन विनियम और निर्देश) 2006, एनबीआर 2010 के तहत इमारतों के बीच न्यूनतम दूरी नहीं रखी गई. नियम का उल्लंघन किया गया है.

Advertisement
Advertisement