scorecardresearch
 
Advertisement

सेना में भर्ती लटकी, हजारों नौजवानों के टूट सकते हैं सपने! देखें यह रिपोर्ट

सेना में भर्ती लटकी, हजारों नौजवानों के टूट सकते हैं सपने! देखें यह रिपोर्ट

सेना में भर्ती के लिए साढ़े सत्रह साल से 21 साल की उम्र का एक दायरा होता है. लेकिन भारतीय सेना में सवा लाख पद खाली होने के बावजूद भर्तियां लंबे वक्त से नहीं हो रहीं हैं. ऐसे में अगर दो साल में बड़ी भर्ती सेना में नहीं हुई तो उन हजारों नौजवानों का सपना आर्मी में जाने का टूट जाता है. जिन्हें गांव से घरवाले अपना पेट काटकर आर्मी भर्ती की तैयारी के लिए शहर में पैसा भेजते हैं. कोरोना काल में देश में करोड़ों नागरिकों के साथ चुनाव लगातार होते आ रहे हैं. फिर हजारों नौजवानों के लिए सेना की भर्ती का आयोजन क्यों नहीं होता? देखें वीडियो.

During Corona, elections are being held continuously with crores of citizens in India. Then why army recruitment is not organized for thousands of youth? Watch this video to understand a youth's perception over no recruitment in Indian Army.

Advertisement
Advertisement