देश में सड़क मार्ग से सफर करने वालों के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने एक नई सुविधा की घोषणा की है; ₹3000 का सालाना एनएचएआई टोल पास सिस्टम 15 अगस्त 2025 से देश भर में शुरू किया जाएगा. यह पास एक वर्ष या 200 टोल नाकों को पार करने तक (जो भी पहले हो) मान्य रहेगा.