नितिन गडकरी ने मोदी सरकार में अपने 11 साल के कार्यकाल में सड़क बुनियादी ढांचे में हुए बदलावों का जिक्र किया, जिसका लक्ष्य अमेरिकी मानकों तक पहुंचना और लॉजिस्टिक लागत को कम करना है. उन्होंने कहा, 'मैंने तय किया था कि हमारे देश के भी नेशनल हाईवे के रोड अमेरिका के बराबर हों'. गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी न ला पाने की स्थिति को भी स्वीकार किया.