साल 2012 के निर्भया रेप केस को याद करें तो आज भी हर किसी की रूह कांप उठती है. इस रेप को जिस हैवानियत के साथ अंजाम दिया गया वह बेहद भयानक और नृशंस था. इस घटना को 9 साल गुजर चुके हैं लेकिन आज भी न जाने कितनी लड़कियां और महिलाएं रोजाना ऐसी दरिंदगी का शिकार होती हैं. 9 सालों में क्या बदला? क्या महिलाएं और बच्चियां सड़कों और घरों में सुरक्षित हैं? इस पर देखें आज का एजेंडा.