scorecardresearch
 
Advertisement

AP Singh लड़ेंगे हाथरस केस के आरोपियों का केस, पीड़ि‍ता के भाई पर लगाए ये आरोप

AP Singh लड़ेंगे हाथरस केस के आरोपियों का केस, पीड़ि‍ता के भाई पर लगाए ये आरोप

निर्भया मामले में बलात्कारियों के वकील रहे एपी सिंह हाथरस मामले में आरोपियों के वकील के तौर पर केस लड़ने जा रहे हैं. एपी सिंह ने हाथरस पीड़ि‍ता के भाई पर ही पीड़ि‍ता की हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है. एपी सिंह ने कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है और एक हफ्ते के बाद इस मामले में पीड़िता के परिवार से नेताओं के मिलने के बाद इसमें बलात्कार की FIR दर्ज करवाई गई. और क्या कहना है एपी स‍िंह का, जानने के ल‍िए देखिए आजतक संवाददाता पूनम शर्मा की उनसे ख़ास बातचीत में.

Advertisement
Advertisement