दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अवैध निर्माण पर एक्शन के दौरान हुए पथराव के मामले में ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो गया है. पुलिस ने पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है जबकि पचास लोगों की पहचान की गई है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर भी पुलिस की नज़र है. पुलिस के मुताबिक पथराव करने वालों में कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे. मंगलवार की रात भीड़ अचानक आक्रोशित हुई थी या फिर ये एक साजिश थी इसकी भी जांच की जा रही है.