पहलगाम आतंकी हमले का नया एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है जिसे आज तक ने एक्सेस किया है. वीडियो में आतंकी बैसरन इलाके के खुले मैदान में पर्यटकों पर फायरिंग करते दिख रहे हैं, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई. संवाददाता मीर फरीद के अनुसार, यह अंधाधुंध नहीं बल्कि टारगेटेड फायरिंग थी; सरकार का दावा है कि टूर ऑपरेटर ने पुलिस को इस इलाके में पर्यटकों के जाने की सूचना नहीं दी थी. देखें...