नीट परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनटीए पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि एनटीए में सुधार की जरूरत है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, लेफ्ट विंग और एनएसयूआई के छात्रों ने परीक्षा रद्द करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को सुनवाई होनी है, जिसमें नीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग पर फैसला आ सकता है.