आज एक महत्वपूर्ण बैठक में 'अति पिछड़ा न्याय संकल्प' पर चर्चा हुई, जिसमें 10 सूत्रीय कार्यक्रम का समर्थन किया गया. वक्ताओं ने इस संकल्प को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित मंच पर मौजूद सभी नेताओं द्वारा तैयार किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पिछड़े, अति पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों को उनके अधिकारों से वंचित होने से बचाना और उन्हें समाज में ऊपर उठाना है.