सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल के जुड़ते ही कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम इसमें सामने आने लगे हैं. इनमें सारा अली खान और दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस सारा अली खान को एनसीबी ने समन भेजा है. उन्हें पूछताछ के लिए 26 सितंबर को बुलाया है. सारा अली खान गोवा से मुंबई पहुंच चुकी हैं. वहीं NCB को दीपिका पादुकोण का इंतजार है. दीपिका गोवा से निकल चुकी हैं, लेकिन मुंबई नहीं पहुंची हैं.