पूरे हिंदुस्तान में मौसम के बिगड़ने से हाहाकार मचा हुआ है. केरल से जम्मू कश्मीर तक भारी बारिश ने तबाही मचाई है, वहीं हिमाचल प्रदेश में कुल्लू और धर्मशाला सहित पांच जगहों पर बादल फटने से जल तांडव देखने को मिला है. इस प्राकृतिक आपदा में गांव के गांव बह गए हैं, कई सड़कें बंद हो गई हैं, बिजली परियोजनाएं बह गई हैं और धर्मशाला में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि करीब 20 लोग लापता हैं.