नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं. इसमें शहरों की परिवहन व्यवस्था सुधारने के लिए देश के 100 शहरों में 57,613 करोड़ रुपये की लागत से 10 हजार नई इलेक्ट्रिक बसें चलाने का प्लान है. वहीं नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड पर भी अहम फैसला लिया गया है.
Narendra Modi cabinet approves 57613 crore rupees to start E-Bus facility in 100 cities. Govt also approves Vishwakarma Yojna in cabinet meeting. Watch this video to know more.