नारायण साकार हरि को लेकर अंधभक्ति के नए-नए किस्से सामने आ रहे हैं. इस बीच, एक महिला भक्त ने दावा किया है कि उसकी तो मौत हो चुकी थी. लेकिन नारायण साकार हरि ने उसे जिंदा किया. वह ब्रह्मवाणी सुनकर दोबारा जिंदा हुई है. आइए देखते हैं महिला भक्त ने और क्या बताया?