कर्नाटक में आज शाम नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो सकता है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी थोड़ी देर में बैंगलुरू के लिए रवाना होंगे. कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कल पद से इस्तीफा दे दिया. तभी से दिल्ली से बेंगलूरू तक बीजेपी में नए सीएम पर मंथन हो रहा है. सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसको लेकर एक दूसरे से बातचीत की. इस दौरान अगले मुख्यमंत्री के लिए कई नामों पर चर्चा की गई. इस वीडियो में जानिए किन कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर किन नामों की हो सकती है चर्चा. देखें वीडियो.
The name of the new Chief Minister of Karnataka can be announced by today evening. Union Ministers Dharmendra Pradhan and G Kishan Reddy will leave for Bangalore in a short while. Earlier Karnataka CM BS Yediyurappa resigned from his post yesterday. Here, in this video, know about names who can be the new Karnataka Chief Minister.