आगर मालवा का मोती सागर तालाब कई रहस्यों से घिरा है. यह सरोवर पानी के लिए बलिदान, श्राप और खजाने की कहानियों से जुड़ा है. तालाब के बीच में एक 1100 साल पुरानी छतरी है, जिसे एक बंजारे ने बनवाया था. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह छतरी तीन मंजिला महल का हिस्सा है, जिसे 2002-2004 में तालाब सूखने पर देखा गया था.