मुजफ्फरनगर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई. एक बेकाबू कार ट्रक से जा टकराई. इस भीषण टक्कर में कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मुख्यमंत्री योगी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है.