मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में वक्फ कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिंसक घटनाएं सामने आई हैं. इस प्रदर्शन के दौरान मंच से कई भड़काऊ बयान दिए गए जिससे भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर हमला कर दिया. यह घटना पीडब्ल्यूडी ग्राउंड में हुई जब प्रदर्शनकारी पुलिस के खिलाफ उग्र हो गए और नियंत्रण से बाहर हो गए. इस विरोध ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है और लोगों के बीच अशांति फैला दी है.