AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी राजनीतिक दलों के निशाने पर हैं. दरअसल, बीते गुरुवार को अकबरुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र पर चादर और फूल चढ़ाए थे. अब इस पर महाराष्ट्र बीजेपी ने उद्धव सरकार से मांग की है कि ओवैसी पर राजद्रोह का मुकदमा चले. ज्ञानवापी मस्जिद के बहाने ओवैसी ब्रदर्स का औरंगजेब राग चर्चा में है. भारत में औरंगजेब की क्रूरता की लिस्ट बहुत लंबी है. औरंगजेब ने देश में अनेकों मंदिर तोड़े और वहां मस्जिद बनाए. मलिका मल्होत्रा के साथ देखें आज का एजेंडा.