प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में इमरजेंसी के दौरान हुए अत्याचारों को याद किया. उन्होंने कहा कि जॉर्ज फर्नांडीज जैसे नेताओं को हथकड़ियां पहनाई गईं और जंजीरों से बांधा गया. मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता सुख के लिए लाखों परिवारों को तबाह कर दिया गया. उन्होंने कवि नीरज की कविताओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में देश उदास था. मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के 'अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा' वाले वाक्य को भी याद किया.