तेलगू और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी है एक्ट्रेस पायल घोष के लगाए गए आरोप कहीं अनुराग पर भारी ना पड़ जाएं. आरोप इतने संगीन कि अगर सच साबित हो जाए तो बॉलीवुड में जबरदस्त बवाल मच जाएगा. क्योंकि अब इसका दायरा सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री तक ही सिमट कर नहीं रहने वाला है. बल्कि देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था संसद में भी इस मुद्दे की गूंज सुनाई देने वाली है. गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने ऐलान किया है कि वो बॉलीवुड में दशकों से पनप रहे कास्टिंग काउच के बेहद संवेदनशील मामले को पार्लियामेंट में उठाएंगे. अनुराग कश्यप पर पायल घोष के इल्जाम को हथियार बनाकर बीजेपी सांसद रवि किशन ने पहले ट्वीट किया फिर बयान भी दिया.