राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में 1 लाख से ज़्यादा वोट 'चोरी' हुए. उनके मुताबिक़ यह 'चोरी' पांच अलग-अलग तरीकों से हुई है. इनमें डुप्लिकेट वोटर शामिल हैं, जहां एक ही व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में कई बार दर्ज है. ऐसे 11,965 डुप्लिकेट वोटर पाए गए हैं. इसके अलावा, फर्जी और अमान्य पते वाले वोटर, एक ही पते पर बड़ी संख्या में वोटरों का पंजीकरण, अमान्य या गायब तस्वीरें और फॉर्म 6 का दुरुपयोग किया गया.