संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. पिछले दो दिनों से संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा जारी है. विपक्ष पहलगाम आतंकी हमले और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. विपक्ष लगातार चर्चा और प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा है. लोकसभा की बिज़नेस अड्वाइजरी कमिटी में 16 घंटे की बहस पर सहमति बन गई है, हालांकि चर्चा की तारीख अभी तय नहीं हुई है.