झारखंड और बिहार में मानसून की मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, कई पुल टूट गए हैं और सड़कें बह गई हैं. रांची में एक स्थानीय निवासी ने कहा, "ये मेरा पानी डूबा हुआ है... सामान सब डूबा हुआ है सर." गुजरात के गांधीनगर में भी सड़कें झील बन गईं और दुर्गापुर बैराज से 41,600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.