जम्मू-कश्मीर में मॉनसून का कहर लगातार जारी है, जिससे सबसे ज्यादा जम्मू संभाग प्रभावित है. पिछले 24 घंटे से अधिक समय से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है और सड़कों पर पत्थर गिरे हैं. जम्मू के पंचतीर्थी इलाके में भी सड़कों पर मलबा गिरा है. मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और कई रिहायशी इलाकों में पानी घुस आया है.