तीन दिसंबर 1971 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में 23 गहरे स्ट्राइक मिशन पूरे किए थे जो गर्व का पल हैं. इस अभियान में कैनबरा क्रू ने मुरीद, मियावली, सरगोधा, चंदर, रिसालीवाला, शोरकोट समेत कई महत्वपूर्ण एयरफील्डों को निशाना बनाया था. वायुसेना ने उस वीरता को याद करते हुए एक वीडियो जारी किया है जो देश के सम्मान को दर्शाता है.