पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत में अफरातफरी का माहौल है. इसी के चलते कोलकाता के एक स्कूल में पलटवार हमलों और एयर स्ट्राइक जैसी स्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों को बेंच के नीचे छिपकर अपनी जान बचाने का अभ्यास कराया गया. केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का भी अभ्यास किया गया.