पिछले 75 सालों में भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर से बड़ा मुद्दा आजतक नहीं आया. पर अब बात 2023 के कश्मीर की. एक कश्मीर वो है जो भारत के पास है, जो अब सालों के आतंकवाद से उभर कर विश्व पटल पर अपनी पहचान वापस हासिल कर रहा है. दूसरा पाकिस्तान द्वारा छीना हुआ हिस्सा, जो अब अपने ही शासन से मुक्ति चाहता है.