scorecardresearch
 
Advertisement

100 बार रिजेक्ट होने से 400 अरब की मालकिन बनने की कहानी

100 बार रिजेक्ट होने से 400 अरब की मालकिन बनने की कहानी

कई बार हमें जीवन में रिजेक्शन (असफलता) का सामना करना पड़ता है. कई लोग इससे हताश-निराश हो जाते हैं, तो कई रिजेक्शन को ही हथियार बनाकर सफलता को हासिल कर लेते हैं. ऐसी ही एक महिला हैं, मेलानी पर्किन्स (Melanie Perkins), जो महज 31 वर्ष की उम्र में 400 अरब की संपत्ति की मालकिन हैं. हालांकि, शुरुआती दौर में उनके आइडियाज को दर्जनों बार रिजेक्ट किया गया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली 31 वर्षीय मेलानी पर्किन्स लोकप्रिय डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva की को-फाउंडर और CEO हैं. आइए जानते हैं 100 बार रिजेक्ट हुई महिला कैसे बनी 400 अरब की मालकिन?

Advertisement
Advertisement