आज के मुख्य विषयों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-रूस तेल डील पर दावे, भारत के विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया, और विपक्षी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर उठाए गए सवाल शामिल हैं. विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट कहा, ‘प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच में कोई बातचीत नहीं हुई.’ ट्रंप ने दावा किया था कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद करेगा, लेकिन भारत ने इसे सिरे से खारिज किया है. आंकड़ों के अनुसार, भारत अब भी अपनी जरूरत का सबसे ज्यादा कच्चा तेल रूस से ही खरीद रहा है.