दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली का अपना अलग शिक्षा बोर्ड होगा. कैबिनेट ने इस फैसले को अपनी मंजूरी दे दी है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि दिल्ली का नया स्कूल बोर्ड, शिक्षा में सुधार के एक बहुत बड़े सपने को पूरा करने का आधार बनेगा. इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर बच्चा अच्छा नागरिक बने, कट्टर देशभक्त बनकर देश की जिम्मेदारी ले और अच्छा इंसान बने. यह बोर्ड शिक्षा को रटकर पास होने की परीक्षा से मुक्त करेगा. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, चित्रा त्रिपाठी के साथ.