जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए क्रूर आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों को संसद में श्रद्धांजलि दी गई. वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गृहमंत्री ने 7 और 8 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर दौरे पर कहा था कि देश विरोधी टेरर इकोसिस्टम को ट्रिपल कर दिया गया है, तो फिर पहलगाम में हमला कैसे हुआ.