कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार गिरावट पर केंद्र सरकार की आलोचना की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह गिरावट सरकार की गलत नीतियों के कारण हो रही है. खड़गे ने कहा कि यदि सरकार की नीतियां सही होतीं तो रुपया मजबूत होता और उसकी वैल्यू बढ़ जाती.